
नीति आयोग के आदर्श जलग्राम जखनी के सन्देश “खेत पर मेड, मेड पर पेड़” के साथ जल मित्र – अनुपम सम्मान का आयोजन दिल्ली के प्रेस क्लब में किया गया |
जलग्राम जखनी के निदेशक टिल्लन रिछारिया ने बताया कि जल संसाधनों और विशेषकर तालाबों के लिए जीवन पर्यंत कार्यरत कर्मठ योद्धा अनुपम मिश्र जी को समर्पित इस कार्यक्रम में जल को लेकर देश के विभिन्न भागों से आये हुए विद्वतजनों और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत जल मित्रों का सम्मान किया गया |
सूखे और भुखमरी के लिए चर्चा में आये उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के बाँदा जिले से केवल 14 किलोमीटर की दूरी पर महुआ ब्लाक के गाँव जखनी के पुरुषार्थी श्री उमाशंकर पाण्डेय ने 15 वर्ष पूर्व ने बिना किसी सरकारी मदद के गाँव के जलश्रोतों को जीवंत करने का संकल्प गांववासियों के साथ लिया और आज जखनी जल के मामले में आत्मनिर्भर होकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी खेती-किसानी और पैदावार के लिए आत्मनिर्भर गाँव बन गया |