May 2, 2025

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने जल ग्राम जखनी के भू जल संरक्षण समुदायिक प्रयास को अपनी मंत्रालय की पत्रिका जल पर्व में स्थान दिया है।

मित्रों साथियों जखनी गांव को आत्मनिर्भर स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य स्वयं गांव के किसानों नौजवानों ने अपने संसाधन से मेहनत की है। भूजल संरक्षण बढ़ाया अपनी मेहनत अपने श्रम अपने पैसे से खेत पर मेड मेल पर पेड़ जैसा मंत्र लिया है। सरकार से न किसी संस्था से न किसी गैर सरकारी संगठन से एक नए पैसे की कोई मदद न ली गई है और ना ही भविष्य में कोई योजना है किसी भी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया गया।

भविष्य में और बढ़िया दूध उत्पादन सब्जी उत्पादन कुटीर उद्योग को लेकर हम सब मिलकर गांव वासी नौजवान योजना बना रहे हैं। गांव की हालत 25 वर्ष पहले काफी खराब थी आर्थिक दृष्टि से गांव के नौजवान पलायन कर गए थे। वापस आकर स्वयं नौजवानों ने हम सब ने संपूर्ण जखनी वासियों ने अपने गांव को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य रात दिन मेहनत की है। जिस किसी को भी अच्छा लगा है गांव गया है सराहना की है केवल सराहना किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं हम उन सब का स्वागत करते हैं. जिन्होंने हमारे गांव के उत्साह को बढ़ाया है हम सबको एक रास्ता देने में मदद की है हमारा प्रयास जारी रहेगा। हम सब के सुझाव का स्वागत करते हैं।